पूरा हिंदुस्तान ही मेरा घर है... राहुल गांधी


पूरा हिंदुस्तान ही मेरा घर है... राहुल गांधी
राहुल गाँधी ( स्रोत : विकिपीडिया )


सरकारी बंगला वापस मिला तो राहुल गांधी भावनात्मक बोले - पूरा हिंदुस्तान ही मेरा घर है...

बंगला अलॉट किए जाने की ख़बर आने पर पत्रकारों  की भीड़ ने उनसे इस बारे में सवाल पूछा तो राहुल गांधी ने कहा, "मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है."


कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के साथ साथ  उनका आधिकारिक बंगला भी उनको मिल गया है.

वह असम के नेताओं से मिलने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद वो मंगलवार को लोकसभा पहुंचे लेकिन उन्होंने भाषण नहीं दिया. संसद में सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है.
राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद हैं. लोकसभा सचिवालय की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी होने के बाद उनकी सदस्यता बहाल हुई.
साल 2019 में राहुल गांधी ने 'मोदी सरनेम' को लेकर दिए एक बयान दिया था, जिसे लेकर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी सूरत की निचली अदालत पहुंचे थे. निचली अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सज़ा सुनाई थी.
अदालत के इस फ़ैसले के 24 घंटे के बाद ही लोकसभा की उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी.
हालांकि, बीते शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी की सज़ा पर रोक लगा दी थी. इसके बाद उनकी सदस्यता बहाल की गई है.

चिदंबरम ने कहा है कि बीजेपी सांसद को अदालत से सज़ा पर स्टे लेने में सिर्फ़ दो तीन दिन लगे जबकि राहुल गांधी को न्याय पाने के  लिए चार महीने से अधिक समय लगा, और यह पूर्ण रूप भेदभाव है . दरअसल, उत्तर प्रदेश के इटावा से सांसद राम शंकर कठेरिया को मारपीट के एक मामले में आगरा की  अदालत ने दो साल की सज़ा सुनाई थी, लेकिन दो-तीन दिन बाद ही आगरा ज़िला अदालत ने कठेरिया की सज़ा पर रोक लगा दी और जुर्माने की राशि भी घटा दी.

Post a Comment

Previous Post Next Post