क्या कांग्रेसी अपनी ही नैया डूबायेंगे???
|
राहुल गाँधी - पार्टी संगठन फेल |
राहुल गाँधी का दौरा
अभी हाल में महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले है, ऐसे में राहुल बाबा को चाहिए की इन राज्यों के चुनावप्रभारी को लेकर आपस में सामंजस बिठाकर चुनाव रणनीति बनाने में सहयोग करे लेकिन राहुल साहब सुना है बैंकाक दौरे पे है और कांग्रेसियों को पता नहीं की किस काम सेगए है. इसलिए पब्लिक में यह गलत धारणा बनी है की इनके मुखिया को कुछ पड़ी नहीं है
प्रभारी को लेकर आपस में सामंजस बिठाकर चुनाव रणनीति बनाने में सहयोग करे लेकिन राहुल साहब सुना है बैंकाक दौरे पे है और कांग्रेसियों को पता नहीं की किस काम से गए है. इसलिए पब्लिक में यह गलत धारणा बनी है की इनके मुखिया को कुछ पड़ी नहीं है |
चुनाव के दौरानपर्यटन को जाना यह शायद दूसरी बार हो रहा है
नेताओ की बेतुकी बाते
महाराष्ट्र कांग्रेस के चर्चित नेता संजय निरुपम अपने बयांन से सुर्खियों में रहे. अपने निकटम के लिये विधानसभा का टिकट नहीं जूटा पाए तो काफी नाराज़ हो गए और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया, यह दर्शता है की गुटबाजी जोरो पर है. कर्णाटक के एक और चर्चित नेता मल्लिकार्जुन खड्गे ने राफेल सैन्य विमान की पूजा ( विजयादशमी पर अधिकांश लोग आपले शस्त्रों की पूजा करते है) को तमाशा बताया | भाई मल्लिका जी एक मल्लिका वो है जो अपना अंगप्रदर्शन करके चर्चा में रहती है और आप लोग !! क्या कहेंगे?
मणिशंकर अय्यर क्यों चुप है ?
|
मणिशंकर - तीखे बोल के लिए चर्चित |
जिनकी एक बयान का काफी
कुछ (चुनाव ) फरक पड़ा वो आजकल चुप है. मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले अय्यर जी कहा था- मोदी चुनाव तो नहीं जीतेंगे पर एक बात साफ़ है चुनाव के बाद हम उन्हें संसदके बहार चाय की दुकान लगाने की अनुमति देंगे. नतीजा आप जानते है. ठीक गुजरात विधानसभा के आखरी चरण में उन्होंने निच और द्रूस्ट का संबोधन किया था हालाँकि की वह मोदी के सन्दर्भ में १००% नहीं था. लेकिन मोदी ने इस शब्दों को भरपूर क्रेडिट किया. राहुल गाँधी का वो बयां भी याद आया जो किसान से कह रहे है ऐसी मशीन बनाऊंगा, एक तरफ आलू डालूँगा और दुसरी तरफ सोना निकलेगा
Post a Comment